Breaking News

आठ महीने से रोज खुदाई करके लापता सैनिक बेटे को खोज रहा है ये पिता

@शब्द दूत ब्यूरो

मंजूर अहमद वागे पिछले आठ महीने से हर रोज खुदाई कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। वह दरअसल, खुदाई करके अपने जवान बेटे का शव खोज रहे हैं। वागे का बेटा शाकिर मंजूर टेरीटोरियल आर्मी में सिपाही थे। उनका 2 अगस्त को आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। तब से 56 वर्षीय पिता हर दिन फावड़े समेत खोदने वाले हथियारों की मदद से उस जगह के आसपास खुदाई कर रहे हैं, जहां उनके जवान बेटे के खून से लथपथ कपड़े मिले थे।

पिता ने रोते हुए बताया कि जब उन्होंने आखिरी बार शाकिर को देखा था उस दिन ईद थी और वह परिवार के साथ भोजन करने के लिए घर आया था। घर से निकलने के एक घंटे बाद शाकिर ने फोन किया कि वह दोस्तों के साथ जा रहा है और सेना से जुड़े लोग इस बारे में पूछें तो खुलासा न करें। दरअसल, उसका अपहरण हो चुका था और अपहरणकर्ताओं ने उसे एक आखिरी फोन करने की अनुमति दी थी।

अगले दिन  कुलगाम में  शाकिर की गाड़ी पूरी तरह जली हुई मिली। एक हफ्ते बाद हमें घर से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर लधुरा में उसके खून से लथपथ कपड़े मिले।

वागे ने बताया कि उनकी भतीजी उफैरा ने बताया कि उसने सपने में शाकिर भाई को देखा था। शाकिर ने उसे बताया कि उसका शरीर उसी जगह पर दफनाया गया है , जहां उसके कपड़े एक खाई में पाए गए थे। मैंने अपने पड़ोसियों से कहा कि हम वहीं चलकर शव की तलाश करते हैं, जहां से 8 महीने पहले खुदाई शुरू की थी। 30 लोगों के साथ हमने खुदाई शुरू की, लेकिन घंटों खोदने के बाद भी हमें खाली हाथ लौटना पड़ा।

पिता ने दर्द बयां करते हुए कहा,’ इतने महीनों से मैं सो नहीं पा रहा हूं। मैं तब तक चैन से सो नहीं सकता जब तक शाकिर को पूरे सम्मान के साथ दफना नहीं दूंगा। यह सिर्फ मेरी बात नहीं है। पूरा गांव इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ा रहा। वे सभी उससे प्यार करते थे। इसलिए हर दिन फावड़े के साथ लोग मेरे साथ चले आते हैं।’

वागे ने साथ ही ये दावा भी किया कि वह जानते हैं कि किसने उनके बेटे का अपहरण करके हत्या की है। वे चार आतंकवादी थे। वे सभी अब एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। उनमें से एक इखवानी था, वह बिजबेहरा के एक पुलिस कैंप से चार एके राइफल्स चुरा कर भागा था और अपना खुद का आतंकवादी संगठन बनाया था। हमने सभी आतंकवादी संगठनों से संपर्क करने की कोशिश की और कहा कि हमें कोई सुराग दे दें, जहां मेरे बेटे को दफनाया गया है, लेकिन उन्होंने अपहरण में शामिल लोगों के साथ कोई संबंध न होने का दावा किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में हुये शामिल, भाजपा को तगड़ा झटका

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) भारतीय जनता पार्टी को तगड़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-