@शब्द दूत ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बरेली में आरएसएस नेता संग बदसलूकी करना पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गया। आरएसएस के एक नेता की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है जबकि दो पुलिस सब इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड करने के लिए राज्य चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीनदयाल नगर इकाई के विद्यार्थी प्रमुख आयुष चौहान को शराबी बताकर पुलिस द्वारा कथित पिटाई के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सिपाही अवनीश कुमार, सिपाही दीपक डांगी, अतुल और जालिम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि करगेना पुलिस चौकी प्रभारी अजब सिंह और मणिनाथ चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को सस्पेंड के अप्रूवल के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी भेजी गई है।