@शब्द दूत ब्यूरो
गुवाहाटी। असम में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम को लेकर हुये विवाद के बीच राहुल गांधी ने बड़ हमला बोला है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘EC की गाड़ी खराब, भाजपा की नीयत खराब, लोकतंत्र की हालत खराब।
EC की गाड़ी ख़राब,
भाजपा की नीयत ख़राब,
लोकतंत्र की हालत ख़राब!#EVMs— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2021
वहीं असम विधानसभा चुनावों में EVM मशीनों को लेकर हुये विवाद के बाद चुनाव आयोग ने यहां की राताबारी सीट के एक पोलिंग स्टेशन पर फिर से वोटिंग कराने की घोषणा कर दी है। यहां की पोलिंग टीम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की कार से ईवीएम लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पर पहुंची थी, जिसके बाद करीमगंज में हिंसा भड़क गई थी। राताबरी सीट इस जिले में ही आती है। टीम के सदस्यों को चुनाव आयोग ने बर्खास्त कर दिया है।