जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में एक घर में दो से तीन आतंकियों के होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके की घेराबंदी कर ली है। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का मुंहतोड़ जबाव देते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। एहतियात के तौर पर वहां आवाजाही रोक दी गई है।