काशीपुर । इस समय देश में स्वच्छता को लेकर तमाम अभियान चलाये जा रहे हैं। नगर निगमों और नगरपालिकाओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा रहा है।
काशीपुर में स्वच्छता अभियान की एक झलक यहाँ आई हास्पिटल रोड पर आप रोज देख सकते हैं। आधे दिन तक यहाँ रोज बजबजाती गंदगी से लोग दो चार होते हैं। प्रतिबंधित पॉलीथिन में भरकर फेंका हुआ कूड़ा और उस कूड़े में भोजन तलाशती गायों को देखते सब लोग हैं। स्थानीय निवासी जो यहाँ कूड़ा खुले में फेंकने के जिम्मेदार हैं। जबकि निगम की ओर से कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ी लगभग रोज ही आती है। उसके बावजूद यहाँ रोज ही यह हाल है।
इस गदंगी के लिए जहाँ स्थानीय लोग जिम्मेदार हैं वहीं नगर निगम की ओर से कूड़ा सार्वजनिक रूप से से फेंकने की सिर्फ चेतावनी ही दी जाती है। निगम की ओर से कोई कार्रवाई न होने से लोग भी बेखौफ होकर शहर की सड़कों के किनारे कूड़ा फेंक रहे हैं। नगर निगम सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण के पोस्टर नगर की दीवारों पर चस्पा कर स्वच्छता अभियान को सफल बना रहा है।