रूद्रपुर /जसपुर । बीती 29 मार्च को कालू सिद्ध मजार पतरामपुर जसपुर उधम सिंह नगर में दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर अफवाह फैलाने वालों को पुलिस प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने इन अफवाहों को गलत बताते हुये कहा विवाद दरगाह पर चंदे व निर्माण को लेकर हुआ था। अमजद अली पुत्र मो0 हासम निवासी मोहल्ला छिपियान थाना व अब्दुल हमीद पुत्र गुरशेर निवासी भोगपुर डाम थाना के मध्य दरगाह पर चन्दे व निर्माण की बात पर विवाद व मारपीट हो गयी थी । जिसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफ आई आर दोनों के विरूद्ध दर्ज की गई है।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने कहा है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर चादर चढाने को लेकर हिन्दुओं को दौडा – दौडा कर पीटे जाने की भ्रामक एवं झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। जबकि सत्यता यह है कि दोनो पक्ष मुस्लिम समुदाय के लोग थे दोनो पक्षों की उक्त घटना को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है जिनको सोशल मीडिया मानिटरिंग सैल द्वारा चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।