@शब्द दूत ब्यूरो
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में आए जबर्दस्त उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते केसों के कारण अस्पतालों पर भी दबाव पड़ा है। राज्य के प्रमुख शहर नागपुर के एक अस्पताल का एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें एक बेड पर कोरोना के दो मरीज नजर आ रहे हैं। यह फोटो, कोरोना महामारी से जूझते राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की कड़वी सच्चाई को बयां करता है। जो फोटो सामने आया है वह नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का है, हालात यह है कि मरीजों से भरे वार्ड में ज्यादातर बेड्स में एक के बजाय दो मरीज हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, प्राइवेट अस्पताल की तुलना में खर्च कम होने के कारण लोगों के सरकारी अस्पतालों की ओर रुख करने और डॉक्टरों द्वारा गंभीर मरीजों को गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किए जाने के कारण स्थिति और बिगड़ी है। हालांकि अस्पताल के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि एक बेड पर दो पेशेंट वाली स्थिति को अब ठीक कर लिया गया है।