लैंसडाउन । एक बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। थलीसैंण से लैंसडाउन जा रही एक मैक्स झारापानी जयहरीखाल के बीच मे दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मैक्स में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने जा रहे युवा सवार थे। एक की मौत की सूचना है। जबकि कई अन्य घायल बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन युवाओं ने मैक्स को बुक किया था। मैक्स में कुल 12 लोग सवार थे।
बता दें कि आज लैंसडौन में थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा होनी है। थलीसैंण के 12 युवाओं ने सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होने के एक मैक्स वाहन बुक किया था। बताया जाता है कि शाम लगभग साढ़े छह बजे के आसपास झारापानी पहुंचा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर ढाई सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा।
मैक्स के खाई में गिरते ही वहाँ चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये। इस बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए कैंट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में थलीसैण प्रखंड के अंतर्गत ग्राम कुणेथ निवासी मैक्स वाहन चालक देवेंद्र पुत्र जसवीर, जितेंद्र पुत्र बहादुर सिंह, हरीश चौहान पुत्र श्याम सिंह, देवेंद्र चौहान पुत्र जसवीर, सुरेंद्र चौहान पुत्र दलीप चौहान, प्रदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह थैलीसैण, ग्राम मेलधार निवासी अमित भंडारी पुत्र प्रेम सिंह, ग्राम पूरणघेरा निवासी सूरज पुत्र सत्येंद्र, ग्राम धूरी निवासी प्रेम सिंह पुत्र केशर सिंह घायल हो गए। कैंट चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सुरेंद्र चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरीश चौहान व देवेंद्र को कोटद्वार रेफर किया गया है।