हल्द्वानी । कलावती कॉलोनी निवासी एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। लहूलुहान युवक यहां चौराहे पर पाया गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक के पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
देर रात कलावती कॉलोनी चौराहे पर एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान 38 वर्षीय भागीरथ सुयाल के रूप में की गई। अस्पताल में उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है युवक को कि लोगों ने मौत के घाट उतारा है सीसीटीवी के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास किए जा रहे हैं जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।