Breaking News

सल्ट विधानसभा उपचुनाव : डॉ यशपाल रावत ही होंगे भाजपा उम्मीदवार?

नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी 17 अप्रैल को कुछ राज्यों में विधानसभा सीटों व कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की एक-एक सीट पर भी  हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है।

बता दें कि उत्तराखंड में भी सल्ट विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है। लेकिन भाजपा ने जो सूची उम्मीदवारों की जारी की है उसमें सल्ट विधानसभा सीट का जिक्र ही नहीं है। हालांकि यहाँ के दिवंगत भाजपा विधायक महेश जीना को प्रत्याशी बनाये जाने की खबरें आयी थी। बीते रोज भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। 

ऐसे में सल्ट में भाजपा ने अभी उम्मीदवार के नाम पर फैसला नहीं किया है। नामांकन के तीन दिनों बाद तक भी किसी प्रत्याशी की ओर से पर्चा दाखिल नहीं किया गया है। पहले दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश जीना का नाम फाइनल माना जा रहा था लेकिन प्रत्याशी को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। काशीपुर के चामुंडा अस्पताल के डॉ यशपाल रावत का नाम एक बार फिर सल्ट विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में तय माना जा रहा है। दरअसल डॉ यशपाल रावत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में में पार्टी में शामिल हुये थे। और उनके भाजपा में शामिल होते ही यह माना जा रहा था सल्ट विधानसभा उपचुनाव में वही भाजपा प्रत्याशी होंगे।

बता दें कि सल्ट उपचुनाव में प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है। जबकि तीन अप्रैल तक नाम वापस लिए जाएंगे।17 अप्रैल को मतदान होगा। 


विज्ञापन 1
विज्ञापन 3
विज्ञापन 2
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-