Breaking News

उत्तराखंड :कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर सख्ती होगी, 30 अप्रैल तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी

देहरादून । राज्य में कोरोना के पुन: बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर शासन ने नई एस ओ पी जारी की है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 30 अप्रैल तक के लिए ये एस ओ पी जारी की है।

नई एस ओ पी के मुताबिक एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना को लेकर सख्ती बरतने के संकेत हैं। खासकर होली महाकुंभ के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ की आशंका को देखते हुए हुये यह कदम उठाये जा रहे हैं। राज्य में फिर कंटेनमेंट जोन बनाये जा सकते हैं। हालांकि वर्तमान में मसूरी में ही कंटेनमेंट जोन है। उधर स्थानीय प्रशासन पर नई एस ओ पी को सख्ती से लागू कराने आदेश हैं। 

नई एस ओ पी में आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। कोविड संक्रमण से बचाव के उपायों मसलन सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी और साबुन से हाथ धोना जैसे उपायों को न अपनाने पर जुर्माना सख्ती से लगाया जायेगा। 

बाजार में भीड़ भाड को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन को सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है। अभी तक सप्ताह में एक दिन ही बाजार बंद रखने पर जोर दिया जा रहा था। स्थानीय स्तर पर अधिक लोगों को एक जगह एकत्रित न होने देने, मेले आदि के लिए अनुमति आदि के प्रतिबंध अभी लागू हैं, लेकिन इनका पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा था। अब शासन ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में हुये शामिल, भाजपा को तगड़ा झटका

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) भारतीय जनता पार्टी को तगड़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-