Breaking News

काशीपुर के राजनीतिक मैदान से : कांग्रेस को एक और विकेट का नुकसान पहुंचाया आम आदमी पार्टी ने

काशीपुर । आम आदमी पार्टी के जनाधार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विभिन्न दलों से नाता तोड़कर बड़ी संख्या में लोग आप की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बीती शाम कांग्रेस के पुराने नेता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में विधिवत शामिल होने की घोषणा की।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने  रईस परवाना को मझरा में आयोजित एक सभा में पार्टी की सदस्यता दिलाई। रईस परवाना की पत्नी पूर्व सभासद रहीं हैं। रईस परवाना ने दो हफ्ते पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस में बढ़ रही चापलूसी के विरोध में पार्टी का साथ छोड़ा है। वह कांग्रेस के काफी सक्रिय कार्यकर्ताओं में माने जाते थे।

रईस परवाना और उनके सैकड़ों समर्थकों को पार्टी में शामिल करते हुए आप नेता दीपक बाली ने काशीपुर की जनता का आह्वान किया कि अब वह केवल काम की राजनीति पर वोट दें ।बहुत समय हो गया धोखा खाते खाते। जिन्हें वोट दिया था अब फिर वें वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि उन्होंने शहर का क्या विकास किया ,और काशीपुर की इस दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है ?उन्होंने कहा कि मैं राजनीति करने नहीं राजनीति बदलने आया हूं । मैं वायदों में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करता हूं । उन्होंने भरी जनसभा में मेयर साहिबा का वह वीडियो भी सुनाया जिसमें वह कह रही है कि मैं काशीपुर को सिंगापुर नहीं बना सकती ।

कांग्रेस को छोड आप में आए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में दम घुटता देख उन्हें केजरीवाल जी के विकास मॉडल में प्रदेश का सुनहरा भविष्य नजर आया और वें आप में आ गए ।अब जनता भी किसी के बहकावे में ना आए और आम आदमी पार्टी के ही साथ उठ खड़ी हो ।कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया ।आप पार्टी में शामिल होने वालों में मोहम्मद कादिर ,शफीक अहमद ,शहजाद ,मोहम्मद आबिद ,मोहम्मद रियाज ,इरफान अमीन खान ,मोहम्मद रिजवान ,राशिद जावेद ,अरशद ,आफताब अहमद ,मोहम्मद फाजिल ,मुजाहिद ,नौशाद ,तस्लीम दिलशाद ,नासिर ,नसीर अहमद ,समीर ,सैफ अली ,मोहम्मद सादिक हुसैन ,सोहेल ,जावेद ,शाहनवाज रियासत व शराफत सहित सैकड़ों लोग थे ।आप नेता मयंक शर्मा ,मुकेश चावला ,अमन बाली, अमित सक्सेना , अमित रस्तोगी एडवोकेट ,आमिर हुसैन सहित अनेक आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-