काशीपुर । आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता मुकेश चावला को काशीपुर जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज मुकेश चावला की नियुक्ति की घोषणा एक पत्रकार वार्ता में करते हुए बताया कि पार्टी ने संगठनात्मक रूप से ऊधमसिंहनगर जिले को काशीपुर और खटीमा दो जिलों में बांटा है। दीपक बाली ने कहा कि मुकेश चावला पार्टी के सक्रिय और जुझारू नेता के रूप में जाने जाते हैं। उनके जिलाध्यक्ष बनने से इस क्षेत्र में पार्टी को संगठनात्मक रूप से बल मिलेगा।
अपने मनोनयन पर पार्टी का आभार जताते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि कि वह पार्टी संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए तत्पर रहेंगे।
मुकेश चावला के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर यहाँ पार्टी कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वहीं इस मौके पर शुभकामनाएं देने वालों में डा यूनुस चौधरी, अजय अग्रवाल मयंक शर्मा रघुनाथ अरोरा प्रवीण कुमार अमित रस्तोगी जसपाल सिंह टिल्लू ममता शर्मा रजनी पाल आकाश मोहन दीक्षित आरिफ हुसैन विनोद सिंह नेगी रूचि शर्मा लकी माहेश्वरी नेताओं व कार्यकर्ताओं अमन बाली, अमिताभ सक्सैना, अमित सक्सैना, मनोज कौशिक,समेत तमाम लोगों ने माल्यार्पण किया वह मिठाई खिलाई।