काशीपुर । शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी के द्वारा कुरान की 26 आयतों के हटाने को लेकर में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के विरोध में मुस्लिम समुदाय खासा नाराज है। आज यहाँ काशीपुर के मुस्लिम समाज की तरफ से एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि इस याचिका से वसीम रिज़वी ने मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह भारत के संविधान पर हमला करने जैसा है। ज्ञापन में काम किया है इस व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई तथा कठोर कार्रवाई करते हुए इस पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए।
इसी बीच समाज सेवी मंसूर अली मंसूरी ने कहा कि वसीम रिज़वी पर यू ऐ पी ऐ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होना चाहिए इस प्रकार का बयान देकर इसने धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है। जो देश विरोधी है। विश्व भर में भारत की पहचान सर्वधर्म समभाव की है। लेकिन इस याचिका उस छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़राब करने षड़यंत्र किया है।
ज्ञापन देने वालों में शहर इमरान मुफ्ती मुनाज़िर हुसैन पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन शफीक अहमद अंसारी डाक्टर एम ए राहुल हसीन ख़ान मुशर्रफ हुसैन अशरफ एडवोकेट पार्षद नौशाद हुसैन पार्षद नज़मी अंसारी पार्षद शाह आलम आलम पार्षद पति व पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर पार्षद पति मुहम्मद आरिफ़ मुमताज मंसूरी आदि सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।