काशीपुर । कांग्रेस ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से गैरसैंण मंडल के निर्णय को निरस्त करने की मांग की है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए गैरसैण को मंडल बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उत्तराखंड एक छोटा प्रदेश है तथा भावनात्मक रूप से कुमाऊँ व गढ़वाल में बंटा हुआ है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड देश का एक 13 जिलों व 2 कमिश्नरी वाला छोटा सा राज्य हैं जिसकी आबादी 11,700,099 है । प्रदेश सरकार द्वारा इतने छोटे से राज्य में तीसरी कमिश्नरी का गठन किया जाना पूर्णतः औचित्य हीन है। इससे बेवजह प्रदेशवासियों पर आर्थिक भार बढ़ेगा ।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रदेश की जनता की जिलों की मांग को पूरा करना चाहिए। काशीपुर शहर जैसे राज्य के कुछ शहरों को जिला घोषित किया जाये।
उत्तराखंड प्रदेश देश का एक 13 जिलों व 2 कमिश्नरी वाला छोटा सा राज्य हैं जिसकी आबादी 11,700,099 है । प्रदेश सरकार द्वारा इतने छोटे से राज्य में तीसरी कमिश्नरी का गठन किया जाना पूर्णतः ओचित्य विहीन ओर वेवजह प्रदेशवासियों पर आर्थिक भार बढ़ाने वाला है।