@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
पंजाब विधानसभा ने केन्द्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के बारे में अपमानजनक बयान देने के लिए भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने केन्द्र सरकार से किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों और नोटिसों को वापस लेने की अपील की ताकि इस मुद्दे के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया जा सके।
सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि किसानों के हितों को दरकिनार कर इन कानूनों को लागू होने नहीं दिया जा सकता, क्योंकि ये कानून न केवल सहकारी संघवाद के सिद्धांतों के खिलाफ हैं बल्कि इनके उद्देश्य भी निरर्थक हैं।
सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सदन में जब प्रस्ताव पारित हुआ तब आप, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य मौजूद नहीं थे।