@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के होयाभातु गांव के पास जंगल में आज सुबह पौने नौ बजे एक आइईडी धमाका हुआ है। इस धमाके में पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक जवान भी मामूली तौर पर घायल हो गया है। झारखंड जगुआर पुलिस के कमांडो और सीआरपीएफ के जवान आइईडी की जद में तब आ गए जब वो इस इलाके में ऑपरेशन के लिये जा रहे थे।