मध्य प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बाणसागर की नहर में यात्रियों से भरी बस गिर गई। इस दुर्घटना में अब तक 32 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 60 लोग में सवार थे। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे के कारण मुख्यमंत्री ने गृह प्रवेश योजना का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि आज हम बड़े उत्साह से 1लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे। लेकिन सवेरे आठ बजे ही मुझे यह सूचना मिली सीधी जिले में बाणसागर की नहर में यात्रियों से भरी एक बस गिर गई।
मुख्यमंत्री के अनुसार बाणसागर की नहर काफी गहरी है लिहाजा बांध से पानी बंद करवा दिया गया है। राहत और बचाव दलों को रवाना कर दिया गया है। कलेक्टर एसपी एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं।