Breaking News

सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी पर निशाना, बोले- पहले कहा कोई आया-गया नहीं, अब खुद लौट आए

@शब्द दूत ब्यूरो

अपने बागी तेवरों से अक्सर दूसरों को असहज करने वाले सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर अब पीएम नरेंद्र मोदी आ गए हैं। चीन के साथ हुए समझौते को लेकर उन्होंने मोदी पर निशाना साधा कि पहले बोले कि कोई आया-गया नहीं। स्वामी ने कटाक्ष किया कि पीएम का वो स्टेटमेंट ठीक नहीं था। उन्होंने सवाल किया कि जब भारतीय सेना आगे तक पहुंच गई तो चीन के साथ हुए समझौते के तहत हमें वहां से हटना पड़ रहा है।

स्वामी ने प्रधानमंत्री के 2020 के उस वक्तव्य का हवाला देकर कहा कि जब पीएम ने कहा था हमारी धरती पर चीन के कदम नहीं पड़े तो वह सरासर गलत था। उनका कहना है कि उसके बाद नरवने ने अपनी सेना को आदेश दिया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा को क्रॉस करके पेंगॉग हिल पर कब्जा कर लो। चीन के बेस को नजरंदाज करके हमारी सेना ने हिल पर तिरंगा फहरा दिया तो अब इस समझौते के तहत हमें वहां से हटना पड़ रहा है, जबकि चीन डेपसांग पर अभी तक जमा बैठा है। उन्होंने तंज कसा कि चीन के सैनिकों को लिए यह खुशी का लम्हा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-