काशीपुर । उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस का काम सिर्फ चालान वसूलना नहीं है। काशीपुर में जनसंवाद के दौरान जनता की ओर से सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस की चालान के नाम पर जुर्माना वसूलने और लोगों को परेशान करने की काफी शिकायतें आने पर डीजीपी अशोक कुमार ने हिदायत दी कि कुछ दिनों के लिए हेलमेट का चालान करना बंद कर दिया जाये।

डीजीपी ने कहा कि सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस का मुख्य काम यातायात व्यस्थित करना है। न कि आम जनता को परेशान करना। उन्होंने कहा कि कि बड़े ओवरलोडेड वाहनों ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान होना चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था पर अतिक्रमण से कुप्रभाव पड़ता है। ऐसे में उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने पर स्थानीय पुलिस कर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी ने व्यापारियों को भी सलाह दी कि अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करें।
डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर क्राइम से लोगों को सावधान रहने की अपील की।
इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार के काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचने पर विभिन्न सगठनों ने उनका स्वागत किया। डीआईजी अजय रौतेला, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, इस अवसर पर विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी,ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट, सचिव संदीप सहगल, संजय चतुर्वेदी, भाजपा नेता आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, खिलेंन्द्र चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, हसीन खान, पार्षद संघ अध्यक्ष विजय बाबी,पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, सुरेश शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद थे।