Breaking News

आपने तो सोनार भारत नष्ट कर दिया, सोनार बांग्ला क्या बनाओगे: ममता बनर्जी

@शब्द दूत ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी ‘सोनार भारत’ को नष्ट कर करने के बाद ‘सोनार बांग्ला’ की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है और राज्य में कोई दूसरी पार्टी इसका स्थान नहीं ले सकती है। भाजपा जो सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है, लगातार राज्य में कानून-व्यवस्था के नाम पर ममता बनर्जी सरकार को निशाना बना रही है।

कोलकाता में टीएमसी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नेताओं की बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी राज्य की और बेहतरी के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोई दूसरी पार्टी हमारा स्थान नहीं ले सकती है क्योंकि टीएमसी ने दुनिया की सबसे जनहितैषी सरकार दी है।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ‘सोनार भारत’ को खत्म कर दिया है और अब ‘सोनार बांग्ला’ की बात करती है। उन्होंने कहा कि भगवा दल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर दुष्प्रचार में संलिप्त है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-