@शब्द दूत ब्यूरो
पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रोड शो और रैलियों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कई काम रूके हुए हैं। सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं। वैक्सीन देने का काम शुरू होने और कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।
बंगाल दौर के दूसरे दिन शाह ने कहा, “संशोधित नागरिकता कानून के नियम तैयार किए जाने बाकी हैं क्योंकि कोरोनावायरस के कारण काफी बड़ी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, जितनी जल्दी टीकाकरण अभियान शुरू होगा और कोरोना की चेन टूटेगी, हम इस पर विचार करेंगे।”