काशीपुर । देवसेना संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी आज काशीपुर में थे । यहाँ सैनिक कालोनी में आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों ने उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में पहाड़ के ही लोगों को आरक्षण देने की वकालत की। महाराष्ट्र की एम एन एस की तर्ज पर पहाड़ के ही लोगों को ही वरीयता देने के लिए चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र देशवाल ने की। बैठक में स्थाई रूप से गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की मांग की गई। पहाड़ के विकास को लेकर यह चिंता जताई गई कि भाजपा कांग्रेस के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। सड़क पानी बिजली की सुविधाएं नहीं दी जा रही है। खास बात यह रही कि महाराष्ट्र की एम एन एस की तर्ज पर उत्तराखंड में व्यापार पर एकछत्र पहाड़ी क्षेत्र के लोगों का आधिपत्य पर जोर दिया गया। राज्य से पहाड़ियों के पलायन पर भी चिंता जताई गई। संगठन के पदाधिकारियों ने एक स्वर से इन सभी मुद्दों पर सहमति जताई और प्रदेश सरकार के समक्ष इन मुद्दों को मजबूती से रखने का निश्चय किया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री शंभू लखेड़ा, जिलाध्यक्ष मनीष जोशी महानगर अध्यक्ष संजय रावत समेत अनेक लोग मौजूद थे।