Breaking News

सुपरस्टार रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनैतिक पार्टी की घोषणा

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने आखिरकार अपनी राजनैतिक पार्टी पार्टी की घोषणा कर दी है। रजनीकांत ने एक ट्वीट कर बताया कि वो 31 दिसंबर को अपने राजनैतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। यानी उनकी पार्टी जनवरी में लॉन्च हो जाएगी।

इसके पहले रजनीकांत ने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदरम के जिला सचिवों से मुलाकात की थी और कहा था कि वो जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने जिला सचिवों के साथ यह मीटिंग तब की थी, जब उनके समर्थकों ने उनसे चुनावी राजनीति से दूर रहने की सलाह दी थी।

बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में रजनी के पोस्टर सामने आए थे। इसमें उनसे राजनीति से दूर रहने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था। ऐसा ही एक पोस्टर ‘वेल्लोर सिटिजंस विशिंग फॉर ए चेंज’ का सामने आया था।

हालांकि, विचार-विमर्श के बाद उन्होंने राजनैतिक पार्टी का ऐलान करने का फैसला किया है। उनका यह फैसला तब आया है जब तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।

रजनीकांत के इसके पहले कई बार पॉलिटिक्स में आने की अटकलें लग चुकी हैं। कई बार उनके बीजेपी में शामिल होने की बात भी कही गई है, लेकिन रजनी अभी तक इसे लेकर इतने स्पष्ट कभी नहीं थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर मेयर पद के लिए युवा सामाजिक कार्यकर्ता व सैन्य परिवार की कुसुमलता बौड़ाई का समर्थन करेंगे पूर्व सैनिक

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024) काशीपुर । निकाय चुनाव की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-