Breaking News

काशीपुर नगर निगम विकास कार्यों में पारदर्शिता बरते :बाली

काशीपुर।  नगर निगम जनता के प्रति जबाबदेह है और जनता के चुने हुए बोर्ड से चलता है। ऐसे में निगम द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता आवश्यक है।

आप नेता दीपक बाली ने आज यहां जारी एक बयान में कहा निगम में विकास कार्यों के सम्बन्ध में होने वाले टेंडरो के बारे मे जनता को भी अवगत कराना चाहिए हकि कौनसा टेंडर किस कारण पास हुआ  और अगर रद्द हुआ तो किस कारण हुआ। श्री बाली ने कहा है कि विकास कार्यों के लिए पैसा चाहे केंद्र या राज्य सरकार से आए या फिर सीधे टैक्स के रूप मे जनता से वसूला जाए वह सब होता है। जनता के ही खून पसीने की कमाई का लोकतान्त्रिक व्यवस्था मे चूकि जनता ही असली मालिक होती है। लिहाजा सभी विभागों को अपने -अपने कार्यों के प्रति जनता को अवगत कराना चाहिए।

जनता को अधिकार है कि उसे अवगत कराया जाए कि जो विकास कार्य हो रहे हैं। उनके टेंडर में कितनी निविदा आई? पास हुए टैंडर के पास होने का क्या कारण रहा और जो रद्द हुए उनके रद्द होने का कारण क्या रहा?

आप नेता दरअसल आगामी पांच दिसंबर को काशीपुर नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर करने जा रही टेंडर पर बोल रहे थे। उन्होंने मांग की कि इसमें पूरी पारदर्शिता रखते हुए नगर निगम जनता को बताए कि इस टैंडर में कितनी निविदा किस किस रेट की आई? न्यूनतम रेट का होते हुए भी यदि कोई टेंडर निरस्त हो तो जनता को उसके निरस्त होने के कारणों से भी अवगत कराया जाए। नगर निगम ने यदि ऐसा नही किया तो आम आदमी पार्टी काशीपुर की जनता के हित के लिए संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-