@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सिखों के प्रथम गुरु नानकदेवजी के बहाने आंदोलनरत पंजाबी खासकर सिख किसानों को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन पर गुरुनानक की विशेष कृपा रही है, इस वजह से वो देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने गुरुनानक के सहारे खुद को किसानों से जोड़ते हुए कहा, “मैं, इस बात के लिए बहुत कृतज्ञ हूँ कि गुरु साहिब ने मुझसे निरंतर सेवा ली है।”
कल गुरुनानक जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने सिख समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, “गुरु साहिब मुझसे और देशवासियों से इसी प्रकार सेवा लेते रहें। मेरी कामना है, हम सभी, सेवक की तरह काम करते रहें।”
प्रधानमंत्री ने किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कृषि सुधार की दिशा में कई ठोस काम किए हैं, जिनका सकारात्मक असर किसानी और किसानों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, भारत मे खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे है। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं।” पीएम ने कहा कि नए कृषि कानून में मिले अधिकार से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “इन अधिकारों ने बहुत ही कम समय में, किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है।”