@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
हैदराबाद। हैदराबाद के निकाय चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मेयर की कुर्सी पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद जाएंगे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हैदराबाद पहुंचे थे। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) के खिलाफ ‘चार्जशीट’ रिलीज की थी।
यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के लिए चुनाव प्रचार को पीएम नरेंद्र मोदी भी हैदराबाद जा सकते हैं। यहां तक कि उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में रखा गया है। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की 150 निकाय सीटों के लिए एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि अंतिम निकाय चुनाव में राज्य की सत्तारुढ़ तेरास ने अपना कब्जा जमाया था। तेरास को 99 सीटें मिली थीं। बीजेपी को 4 सीटें और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 44 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने दो वार्डों पर कब्जा जमाया था, तो टीडीपी को एक सीट मिली थी।
इस बार चुनाव में ‘मोहम्मद अली जिन्ना’ से लेकर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ तक का जिक्र हो चुका है। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ओवैसी को जिन्ना का अवतार बता डाला, तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ओल्ड सिटी इलाके में रहने वाले घुसपैठियों पर वह ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेंगे।