Breaking News

काशीपुर की टीना पुरोहित के उपन्यास,”द स्ट्रैंज कन्फेशन” ने दुनिया भर में मचायी धूम, एक व्यापारी और नर्स के दोहरे हत्याकांड की रहस्यमय गुत्थी

काशीपुर । काशीपुर की छात्रा टीना पुरोहित के लिखे एक लघु उपन्यास ने दुनिया भर में धूम मचा दी है। बीते 9 नवंबर को अमेजन पर प्रकाशित यह नॉवल भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में पाठकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। अमेजन किंडल पर आप इस लघु उपन्यास को मात्र एक डालर यानि 74 रूपये खर्च कर पढ़ सकते हैं। 

रहस्यमय मर्डर केस पर आधारित यह लघु उपन्यास शुरू से आखिर तक रोचकता बनाये रखता है। पाठक इस उपन्यास को एक बार पढ़ना शुरू कर दे तो फिर पूरा उपन्यास समाप्त कर ही उठता है। टीना पुरोहित के इस उपन्यास में प्रसिद्ध बिजनेसमैन और उसकी नर्स की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हत्या और उसके बाद हत्यारे तक पहुंचने की परिस्थितियों को दर्शाया गया है। हालांकि जिस पुलिस इंस्पेक्टर को इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को नियुक्त किया जाता है वह मुख्य संदिग्ध आरोपी तक पहुंच तो जाता है लेकिन इसके बावजूद हत्या की गुत्थी और उलझ जाती है। तब एक प्राइवेट जासूस को यह केस सौंपा जाता है। और वह प्राइवेट जासूस क्या इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा पाने में कामयाब होता है? यही इस लघु उपन्यास THE STRANGER CONFESSION की रोचकता को बनाये रखता है। इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं 

 

टीना पुरोहित के इस लघु उपन्यास को अमेरिका, इग्लैंड, कनाडा आस्ट्रेलिया ब्राजील समेत अनेक देशों के पाठकों ने पसंद किया है।टीना पुरोहित ने अभी हाल ही में केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है। बता दें कि जिले व प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टीना पुरोहित शामिल थी। यहाँ जसपुर खुर्द निवासी भुवन चंद्र पुरोहित प्रवक्ता केन्द्रीय विद्यालय तथा श्रीमती आशा पुरोहित उप प्रधानाचार्या की पुत्री टीना पुरोहित को बचपन से ही लेखन का शौक रहा है। हिंदी कविताओं के साथ साथ अंग्रेजी भाषा में कहानियां और कविताएं लिखती हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-