Breaking News

काशीपुर के एक कवि की सराहनीय पहल मिशन श्रद्धांजलि :शहीद जसवंत सिंह की पत्नी को किया सम्मानित

काशीपुर । नगर के प्रख्यात कवि अनिल सारस्वत पिछले कुछ समय से देश के शहीदों को सम्मानित कर रहे हैं। अपने इस कार्य को उन्होंने मिशन श्रद्धांजलि का नाम दिया है। 

बीते रविवार को कवि अनिल सारस्वत ने नवंबर माह के अंतर्गत गदरपुर के शहीद जसवंत सिंह की पत्नी श्रीमती जसवंत कौर को उनके निवास स्थान ग्राम मजरा रहमतुल्ला जाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर संस्कार भारती गदरपुर के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध कवि  सुबोध कुमार शर्मा,  नवनीत सिंह सागर , शहीद के माता   पिता शहीद के पुत्र  जगमीत सिंह  उपस्थित थे। कवि अनिल सारस्वत ने शहीद के परिजनों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, ₹2100 व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

उन्होंने शब्द दूत को बताया कि अब तक वह 25 शहीदो के परिवारों को सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों से मिलकर वह अनुभूति होती है जो केवल माता-पिताएवं ईश्वर के पैर छू कर ही मिलती हैं।

अनिल सारस्वत कहते कि वह  ईश्वर से प्रार्थना करता है कि ईश्वर शहीद के परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करें और मेरी सामर्थ्य भी इसी प्रकार बनाये रखे कि वह शहीदों के परिवारों का सम्मान करते रहें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-