मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एनसीबी ने मशहूर कामेडियन भारती सिंह के घर छापा मारा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों पर ड्रग को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज भारती सिंह भी एन सी बी के निशाने पर आ गई है।
एनसीबी जहां बॉलीवुड ड्रग्स मामले के सिलसिले में शहर के विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही है, वहीं उनके दायरे में आने वाला नई कॉमेडियन भारती है। इससे पहले, टीवी कलाकार अबीगैल पांडे और सनम जौहर के घर पर भी एनसीबी ने छापा मारा था और उन्हें भी मामले में एंटी ड्रग एजेंसी द्वारा जांच की गई थी। जबकि जांच का कोई विवरण सामने नहीं आया था, लेकिन अबीगैल और सोनम को जब भी बुलाया जाता था, एनसीबी कार्यालय में अपना रास्ता बनाते देखा जाता था। अब, मुंबई में भारती सिंह के फ्लैट पर एजेंसी के अधिकारियों ने छापा मारा है।