बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। नीतीश कुमार बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। सूत्रों के अनुसार शपथग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए।
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह बैठक हुई। बीजेपी के पास एनडीए में सर्वाधिक 74 विधायक हैं। जबकि जदयू के 43 विधायक सहयोगी दल हम और वीआईपी के पास 4-4 सीटें हैं।
नीतीश कुमार को निर्विरोध नेता चुनने के बाद एनडीए के नेता राजभवन की ओर रवाना हो गए। जहां उन्होंने नई सरकार के गठन के लिए दावा किया। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को नई सरकार बनाने का न्योता दिया। उम्मीद है कि शपथग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है। मंत्रिमंडल में भाजपा या जदयू के किसके ज्यादा मंत्री होंगे, इस पर स्पष्टता नहीं है। जल्द ही मंत्रिमंडल को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।