काशीपुर। कोरोना वायरस को लेकर आज काशीपुर के लिए राहत का दिन रहा। आज केवल तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि आज अल्लीखां निवासी 18 वर्षीय युवक, नींझड़ा फार्म निवासी 23 वर्षीय युवक तथा देवस्थली निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं । इनके सैंपल 27 सितंबर को लिये गये थे।