काशीपुर । यहाँ पुरानी सब्जी मंडी में देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। आग में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। लगभग 70 दुकानें इस आग में राख हो गई।
आग देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे लगी। आग लगते ही वहाँ अफरा-तफरी मच गयी । इसी बीच आग की चपेट में वहाँ दुकान में रखे सिलेंडर भी चपेट में आ गये और धमाकों के साथ फट गये। इस दौरान तीन सिलेंडर फटे।
मौके पर मौजूद लोगों ने भी भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन गलियों के तंग होने से उन्हें आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सिलेंडर फटने से पक्काकोट निवासी विनीत कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। वह अपने मित्र शुभम के साथ वहाँ आया। दरअसल शुभम की धूप बत्ती की दुकान है। आग लगने की सूचना पर पक्काकोट निवासी विनीत भी शुभम के साथ आ गया। इसी दौरान पन्ना की दुकान में रखा सिलेंडर फट गया। जिसमें विनीत झुलस गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।
आग में सब्जी मंडी स्थित सब्जी, रेडीमेड कपड़े और प्लास्टिक के सामान के फड़ों में लगी आग लग ने कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक फायर ब्रिग्रेड वहां पहुंची तब तक आग कई दुकानों तक फैल गई। देखते ही देखते करीब 70 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी फजीहत झेलनी पड़ी। बाजार की गली तंग होने के कारण दमकल के तीन वाहन भी घटना स्थल के आखिरी छोर तक नही पहुंच पाए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार आग लगने के दौरान दमकल विभाग की लापरवाही भी सामने आई। सूचना के बाद भी दमकल के वाहन आधा घंटा देरी से पहुंचे। घटना स्थल पर देरी के पहुंचने के कारण ज्यादा नुकसान ज्यादा हुआ है।