नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सरकार से सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ा सवाल किया है। अदार पूनावाला ने सरकार से कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत के लिए अगली चुनौती पर बात करते हुए पूछा, कि क्या केंद्र सरकार के पास कोविड-19 टीकों की खरीद और वितरण के लिए अगले एक साल में खर्च करने के लिए 80,000 करोड़ रु हैं।
अदार पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा, “क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये होंगे? क्योंकि भारत में सभी के लिए वैक्सीन खरीदने और वितरित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी ही रकम की जरूरत है।” इसके साथ ही पूनावाला ने पीएम कार्यालय को टैग किया और लिखा, “यह अगली चुनौती है, जिससे हमें निपटना होगा।”
बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, उत्पादित खुराकों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है, जो कोरोना वायरस के लिए कई अलग-अलग वैक्सीन पर काम कर रहा है अदार पूनावाला सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं। उनके पिता डॉ. साइरस पूनावाला ने ही सीरम इंस्टिट्यूट की स्थापना साल 1966 में की थी। अदार पूनावाला ने अपने पिता की कंपनी 2001 में ज्वाइन की थी। माना जाता है कि सीरम इंस्टिट्यूट को आगे बढ़ाने और इसकी इसकी इंटरनेशनल ग्रोथ में उनका बहुत बड़ा योगदान है। वर्ष 2011 में वो कंपनी के सीईओ बने।