नई दिल्ली। चुनाव आयोग दोपहर 12.30 बजे करेगा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान। चुनाव आयोग राज्य के 7.29 करोड़ से अधिक मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाला है।
चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से एक पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1000 कर दी गई है। इस वजह से बिहार चुनाव में पोलिंग स्टेशन की संख्या 40 फ़ीसदी बढ़कर 65,000 की जगह 1,00,000 हो गई है। कोरोना संकट की वजह से किए गए इन बदलाव की वजह से लॉजिस्टिक्स और मैनपावर का खर्च बढ़ेगा। वहीं यह भी संभावना है कि चुनाव कम चरणों में संपन्न कराया। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के शुरुआती सप्ताह में बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।