नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी सवाल उठाए हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया था कि दिल्ली में कोरोनवायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और जितने भी मामले आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा ‘भारत में कुछ जिलों में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अलग-अलग राज्य और अलग-अलग जिलों में संक्रमण का फैलाव अलग-अलग स्तर का है। अहम बात यह है कि विशिष्ट कंटेनमेंट प्रयासों के चलते देश मे 77% एक्टिव मामले केवल 10 राज्यों में हैं। इन राज्यों में भी ज़्यादातर मामले कुछ जिलों में केंद्रित हैं।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के इस जवाब से साफ है कि अभी भी केंद्र सरकार इस बात से सहमत नहीं हैं कि देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है। दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन ने कहा था कि ‘कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म में फंस गया है। जब दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो कम्युनिटी स्प्रेड मान लेना चाहिए था। हालांकि कम्युनिटी स्प्रेड के बारे में आईसीएमआर या केंद्र सरकार ही बता पाएगी। मैं मानता हूं कि कम्युनिटी के अंदर स्प्रेड है। ये बिल्कुल टेक्निकल टर्म है, वैज्ञानिक बेहतर बता पाएंगे।’