काशीपुर। नगर क्षेत्र में दिनोंदिन कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीती 31 अगस्त व 2 और 3 सितंबर को भेजे गए सैंपल की आरटीपीसीआर से आई रिपोर्ट में कोतवाल समेत 59 लोग कोरोना संक्रमित आए। वहीं बीते दिन पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है। पूर्व सांसद बाबा को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह ने बताया कि बीती 31 अगस्त व 2 और 3 सितंबर को भेजे गए आरटीपीसीआर सैंपलों में काशीपुर कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन सिंह समेत 59 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा का बीते शुक्रवार को कराए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। डॉ.साहनी के मुताबिक पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की तबीयत खराब होने पर उन्हें एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लाया गया था। जहां उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें पूर्व सांसद बाबा के पॉजिटिव आने पर उन्हें दिल्ली भेज दिया गया है। बताया इसके अलावा उनके परिवार के 15 लोगों का शुक्रवार को सैंपल लेकर आरटीपीसीआर लैब जांच के लिए भेज दिया गया है। बताया क्षेत्र में एक दिन में 60 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
शब्द दूत अपने पाठकों को 31 अगस्त के सैंपल की रिपोर्ट में पाजिटिव आये मामलों का समाचार सुबह ही दे चुका है।
2 व 3 सितंबर को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आज देर शाम आई। जिसके मुताबिक 40 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। जिसमें बंगाली कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय पुरुष, 18 व 8 वर्षीय महिला, महेशपुरा निवासी 23 वर्षीय महिला, एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल की 30 व 58 वर्षीय कर्मी, पुष्पक विहार निवासी 57 वर्षीय पुरुष, कुमाऊं कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय महिला, पोस्टआफिस के 30 वर्षीय व 55 वर्षीय, सुभाषनगर निवासी 56 व 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए हैं। हेमपुर इस्माइल निवासी 65 व 44 वर्षीय पुरुष और 63 व 41 वर्षीय महिला, चामुंडा विहार निवासी 62 वर्षीय पुरुष, गिरीताल निवासी 34 व 27 वर्षीय पुरुष, संजीवनी हॉस्पिटल निवासी 22 वर्षीय पुरुष, ग्राम ढकिया गुलाबो निवासी 50, 66, 11, 28, 50, 46 व 60 वर्षीय महिला, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैन ब्रांच के 48 वर्षीय पुरुष, मोहल्ला पक्का कोट निवासी 62 व 3 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय महिला, ग्राम फसियापुरा निवासी 18 वर्षीय युवक, मानपुर रोड निवासी 58 व 25 वर्षीय पुरुष, आनंद विहार निवासी 56 वर्षीय पुरुष, आदर्श नगर निवासी 31 वर्षीय पुरुष, आनंदम कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय महिला व 11 और 8 वर्षीय बच्चे, महुआखेड़ा गंज निवासी 67 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित आए हैं। डॉ.साहनी ने बताया सभी को कोविड केयर सेंटर रेफर किया जा रहा है।