नई दिल्ली। कांग्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने में केन्द्र द्वारा दिखाई गई ‘तत्परता’ पर सवाल उठाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म के निर्माता संदीप सिंह के भाजपा के साथ कथित संबंधों की जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा कि भाजपा में कौन है जो संदीप सिंह को ‘बचा’ रहा है।
सिंघवी ने आरोप लगाया कि राजपूत का करीबी मित्र होने का दावा करने वाले फिल्म निर्माता ने पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में 53 बार कॉल की है। ‘वह किससे सुरक्षा मांग रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दल बॉलीवुड के मामलों में नहीं पड़ते। लेकिन अगर कोई संदिग्ध सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा है, तो देश यह जानना चाहता है कि वह किससे जुड़ा है और भाजपा में कौन संदीप सिंह को बचाने की कोशिश कर रहा है?”
सिंघवी ने पूछा, ‘‘क्या सीबीआई जांच के आदेश में तत्परता दिखाने का कारण संदीप सिंह थे? ऐसे लोग भाजपा से क्यों जुड़े हैं?” उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में सिंह ने इतनी सारी कॉल क्यों कीं और उसका बॉस कौन है।
सिंघवी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के लिए सिंह की निकटता इस तथ्य से स्पष्ट है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर बायोपिक बनाई। “वह एक सामान्य व्यक्ति नहीं हैं क्योंकि किसी और ने नहीं बल्कि तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस फिल्म के पोस्टर जारी किए।” राजपूत मौत मामले की जांच के दौरान मादक पदार्थों का मुद्दा सामने आने पर सिंघवी ने पूछा कि फडणवीस सरकार उस समय क्या कर रही थी जब वह 2017 और 2018 में सत्ता में थी।