@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ट्वीट के आधार पर अदालत की अवमानना के मामले में दोषी करार दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। इस मामले में 20 अगस्त को सजा पर सुनवाई होगी। बता दें कि इस प्रकरण में पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने यह मांग भी ठुकरा दी कि इस मामले में याचिका सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि इसमें खामी है। अदालत ने यह मांग भी नहीं मानी थी कि इस केस को किसी अन्य बेंच को भेजा जाए।