नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं। इसी बीच उनके निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने एक बयान में कहा, प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। इस समय उनकी हालत रक्त प्रवाह के लिहाज से स्थिर है और वह वेंटिलेटर पर है।
प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया कि मेरे पिता अभी भी जीवित हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चलायी जा रही है। फेक न्यूज को लेकर अभिजीत मुखर्जी मीडिया पर नाराज नजर आये।