@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आयुष मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित निकलने पर उन्होने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। नाइक कोरोना पॉज़िटिव होने वाले पांचवे केंद्रीय मंत्री हैं। इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे।
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने आज कोविड-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मुझे कोई तकलीफ नहीं है इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें मैं टेस्ट कराने तथा जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह देता हूं।”