Breaking News

ब्रेकिंग :भगोड़े विजय माल्या की फाइल गायब, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाली

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत के बहुचर्चित  भगोड़े विजय माल्या  केस से जुुड़ी महत्वपूर्ण फाइलेें गायब हो गयी हैं। इस वजह से आज सुनवाई टल गई है। फाइलें गायब होने से  रिव्यू पिटीशन के मामले में नया मोड़ आ गया है। 

दरअसल आज इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन अब जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच  सुनवाई 20 अगस्त को करेगी। जानकारी के अनुसार बेंच ने इंटरवेशन एप्लीकेशन पर जवाब मांगा था। लेकिन जब फाइल तलब की गई तो वह नहीं मिली। तब पक्षों ने नई कॉपी दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। इसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख तय कर दी।

 बता दें कि यह रिव्यू पिटीशन विजय माल्या के कोर्ट के अवमानना मामले से जुड़ी है। माल्या ने कोर्ट के 14 जुलाई 2017 के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें माल्या को बैंकों को 9000 करोड़ का बकाया चुकाने के आदेश का पालन न करने का दोषी ठहराया गया था। हालांकि, माल्या ने अपने बच्चों को 4 करोड़ डॉलर ट्रांसफर किए थे।​​​​​

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 19 जून को पिछले 3 साल से माल्या की रिव्यू पिटीशन को लिस्ट न करने के संबंध में अपनी रजिस्ट्री से स्पष्टीकरण मांगा था। बेंच ने रजिस्ट्री से कहा था है कि वह पिछले 3 साल से पिटीशन से जुड़ी फाइल से डील कर रहे अधिकारियों के नाम के साथ पूरी डीटेल दे। कोर्ट ने कहा था कि रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई से पहले रजिस्ट्री हमें ये बताए कि पिछले 3 साल से मामले को कोर्ट में लिस्ट क्यों नहीं किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-