उत्तराखंड की पहली गढ़वाली फिल्म जग्वाल के निर्माता पाराशर गौड़ लगातार अपनी रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं। हालांकि वह काफी समय से सूदूर कनाडा में निवास कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड से उनका लगाव कम नहीं हुआ है। वह समय-समय पर उत्तराखंड आते रहते हैं।
पाराशर गौड़ ने कनाडा से एक कविता शब्द दूत को भेजी है। कविता में वह प्रकृति का सुंदर रेखाचित्र खींचते हुये पर्वतीय वातावरण को दर्शा रहे हैं।