गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने की खबरों के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । स्वतंत्र देव सिंह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है ।
उधर तमिलनाडु में दस दिन पहले राजभवन के 87 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने खुद को सात दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया था, लेकिन आज सुबह राज्यपाल का काफिला आलवरपेट स्थित निजी अस्पताल पहुंचा। वे 80 साल के है और अक्टूबर 2017 से तमिलानडु के राज्यपाल है।