@शब्द दूत ब्यूरो
अंबाला। राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप आज थोड़ी देर पहले यहां अंबाला एयरबेस पहुंच गई है। राफेल विमानों की अगवानी के लिए वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया खुद एयरबेस पर मौजूद रहे।
आज इसके साथ ही देश की वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक राफेल विधििवत शामिल हो गए हैं। अंबाला एयरबेस पर उतरने के बाद वाटर सैल्यूट देकर स्वागत किया गया।
लैंडिंग से पहले इन विमानों ने अंबाला एयरबेस की परिक्रमा की। पहले यहां मौसम खराब था लेकिन बाद में अंबाला में धूप निकलने से लैंडिग में कोई समस्या नहीं रही।
पांचों राफेल फाइटर विमान को दो सुखोई एम के आई विमान एस्कोर्ट कर रहे थे। इस दौरान अंबाला एयरबेस के आसपास वाहनों का परिचालन पूरी तरह राेक दिया गया था।
अंबाला एयरबेस पर दूसरी बार बड़े फाइटर विमान की भारत में सबसे पहले लैंडिंग हुई है। यहाँ जगुआर फाइटर प्लेन की भी लैंडिंग हो चुकी है। पांचों राफेल विमान को लाने वाली टीम का नेतृत्व वायुसेना अधिकारी हरकीरत सिंह कर रहे थ।
उधर देशभर में राफेल विमान के आने को लेकर लोगों में खुशी है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।