काशीपुर। 1999 में कारगिल युद्ध में काशीपुर के पदम राम व अमित नेगी शहीद हुए थे इन शहीदों पर काशीपुर ही नहीं पूरे देश को नाज है। देश के लिये इन दोनों के बलिदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते।
आइये शौर्य दिवस पर इन शहीदों की स्मरण करते हैं।
पदमराम पुत्र आनंद राम गैरसैंण चमोली के मूल निवासी थे। इनकी सैनिक जीवन का आरंभ 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल से हुआ। उसके बाद 20वीं बटालियन जाट रेजिमेंट फिर 18वीं बटालियन गढ़वाल रेजीमेंट में तैनाती हुई। 29 जून 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान पदमराम पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ते हुए शहीद हुए। सरकार ने बाद में शहीद के परिजनों को पेट्रोल पंप आवंटित किया। शहीद पदमराम का एक बेटा व तीन बेटियां हैं। बेटा पेट्रोल पंप का संचालन करता है जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है। शहीद पदम सिंह का परिवार ग्राम कुंडेश्वरी में उनका परिवार करीब 20 साल से रहता है।
कुंडेश्वरी में ही शहीद पदमराम के घर से कुछ दूर ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमित नेगी पुत्र स्व. जीत सिंह का घर है। कारगिल युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाते हुए अमित भी 29 जून 1999 को ही शहीद हुए थे। अमित के भाई सुमित ने बताया कि अमित जब शहीद हुए तब उनकी उम्र महज 23 साल थी। उसका विवाह नहीं हुआ था। सरकार की घोषणा के तहत शहीद के परिवार को पेट्रोल पंप आवंटित हुआ है।
साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 वीर सपूत शहीद हुये थे। जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी थी। आइये जानते हैं उत्तराखंड के इन महान सपूतों के नाम और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें नमन करें उन वीरों को।
अल्मोड़ा
शहीद कैप्टन आदित्य मिश्रा, शहीद हवलदार तम बहादुर क्षेत्री, शहीद नायक हरी बहादुर, शहीद लांस नायक हरी सिंह देवड़ी।
नैनीताल
शहीद मेजर आरएस अधिकारी, शहीद लांस नायक चंदन सिंह, शहीद लांस नायक राम प्रसाद, शहीद एमसी जोशी।
पिथौरागढ़
शहीद हवलदार गिरीश सिंह, शहीद नायक किशन सिंह, शहीद रायफलमैन जौहर सिंह, शहीद पीटीआर कुंडल सिंह।
बागेश्वर
शहीद हवलदार हरी सिंह थापा, शहीद पीटीआर राम सिंह बोरा, शहीद मोहन सिंह।
ऊधमसिंहनगर
शहीद रायफलमैन अमित नेगी
शहीद हवलदार पदम राम,
देहरादून
शहीद मेजर विवेक गुप्ता, शहीद नायक विजय सिंह भंडारी, शहीद नायक मेख बहादुर गुरुंग, शहीद नायक कृष्ण बहादुर, शहीद नायक कश्मीर सिंह, शहीद नायक बृजमोहन सिंह, शहीद लांस नायक शिव चरण, शहीद रायफलमैन नरपाल सिंह, शहीद रायफलमैन रमेश कुमार थापा, शहीद कैलाश कुमार, शहीद देवेंद्र सिंह, शहीद संजय गुरुंग, शहीद जिग्मे सोनम, शहीद जयदीप सिंह नेगी, शहीद राजेश गुरुंग, शहीद जय सिंह नेगी, शहीद तेंजिंग नेमखा।
पौड़ी
शहीद नायक धर्म सिंह, शहीद नायक मंगत सिंह, शहीद लांस नायक मदन सिंह, शहीद रायफलमैन मान सिंह, शहीद रायफलमैन कुलदीप सिंह, शहीद हवलदार मदन सिंह, शहीद नायक अनिल सिंह, शहीद नायक हरेंद्र सिंह, शहीद नायक ज्ञान सिंह, शहीद नायक भरत सिंह, शहीद नायक सुरेंद्र सिंह, शहीद लांस नायक सुरमन सिंह, शहीद लांस नायक देवेंद्र प्रसाद, शहीद रायफलमैन डबल सिंह, शहीद रायफलमैन बलबीर सिंह नेगी, शहीद रायफलमैन अनसुया प्रसाद ध्यानी, शहीद भरत सिंह।
चमोली
शहीद नायक दिवाकर सिंह, शहीद नायक हीरा सिंह, शहीद नायक आनंद सिंह, शहीद लांस नायक कृपाल सिंह, शहीद रायफलमैन सतीश चंद, शहीद रायफलमैन रंजीत सिंह, शहीद हिम्मत सिंह।
टिहरी
शहीद सूबेदार प्रताप सिंह, शहीद नायक सुबाब सिंह, शहीद नायक शिव सिंह, शहीद नायक जगत सिंह, शहीद लांस नायक दिनेश दत्त, शहीद रायफलमैन दलबीर सिंह, शहीद रायफलमैन वीरेंद्र लाल, शहीद रायफलमैन बिक्रम सिंह, शहीद रायफलमैन राजेन्द्र सिंह, शहीद रायफलमैन बिजेंद्र सिंह, शहीद रायफलमैन दिलवर सिंह, शहीद सुंदर सिंह।
रुद्रप्रयाग
शहीद रायफलमैन भगवान सिंह, शहीद नायक गोविंद सिंह, शहीद नायक सुनील दत्त
उत्तरकाशी
शहीद रायफलमैन दिनेश चंद्र।