Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज :59 रुपये में मिलेगी कोरोना की दवा, ड्रग्स कंट्रोलर आफ इंडिया ने दी बाजार में उतारने की अनुमति

@शब्द दूत ब्यूरो 

नई दिल्ली। फैविटॉन नाम से कोरोना की सस्ती और प्रभावी दवा अब बाजार में उपलब्ध होगी। टेबलेट के रूप में यह दवा मात्र 59 रुपये में बाजार में मिलेगी। 

दवा निर्माता कंपनी ब्रिंटन फार्मास्यूटिकल्स ने यहाँ जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक इस दवा को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बाजार में बेचने की अनुमति दे दी है। 

कंपनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 200 मिलीग्राम की यह टेबलेट 59 रुपये में बाजार में मिलेगी। कंपनी को डीजीसीआई ने एंटीवायरल दवा फैविपिराविर को फैविटॉन नाम से बाजार में उतारने की अनुमति दी है। 

बिंटन फार्मास्यूटिकल्स के सीएमडी राहुल कुमार ने कहा कि यह टेबलेट हर कोविड सेंटर पर मिलेगी और हमारी यह कोशिश रहेगी कि देश के हर कोरोना मरीज तक यह दवा पहुंचायी जाये। यह दवा एक एंटीवायरल दवा है जो कोरोना मरीजों को संक्रमण से लड़ने में प्रभावी साबित होगी। 

बताया गया कि क्लिनिकल ट्रायल से यह पता चला है कि यह दवा हल्के से लेकर मध्यम स्तर के कोरोना संक्रमण के लिए प्रभावी है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :प्रभारी प्रधानाचार्य ने दिया शाप “झूठ बोलोगे तो तुम्हारे शरीर में कीड़े पड़ेंगे” अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज का मामला, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) पौड़ी। यहां अटल उत्कृष्ट विद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-