काशीपुर । समर स्टडी गर्ल्स स्कूल से कम्यूटर चोरी करने में संपन्न परिवार के दो नवयुवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
यहाँ अलीगंज रोड पर समर स्टडी गर्ल्स स्कूल है। स्कूल के प्रधान लिपिक संजय शर्मा ने बीते रोज 20 जुलाई को पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी थी। एफआईआर के मुताबिक 20 जुलाई को तड़के तीन बजे उनके पास स्कूल के चौकीदार का फोन आया कि स्कूल परिसर में कुछ संदिग्ध लोग घुसे हुए हैं। इस पर उन्होंने अपने मोबाइल पर आनलाइन कैमरा आन कर देखा तो दो अजनबी लोग दिखाई दिये। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी और रात्री में ही अपनी कार से स्कूल की निकल पड़े रास्ते में उन्हें एक अन्य कार संख्या यू के 18 जे – 6213 को काशीपुर की ओर जाते देखा। बाद में जब वह स्कूल में गये तो देखा कि स्कूल से कम्प्यूटर चोरी चले गये हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पैगा चौकी इंचार्ज अशोक फर्त्याल आज सुबह मुखबिर की सूचना पर गांव बघेलेवाला की तरफ गये जहाँ उन्हें पता चला कि दो युवक नहर की पुलिया के पास कम्प्यूटर बेचने की फिराक में हैं। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो दोनों भागने लगे। लेकिन पुलिस बल ने दोनों को कुछ दूरी पर दबोच लिया। पकड़े जाने पर दोनों युवकों ने स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किये गये कम्प्यूटर गणपति अपार्टमेंट से बरामद कर लिये हैं।
पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुरेंद्र सिंह पुत्र जगदेव सिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी जिंदल साउथ सिटी तथा सतनाम सिंह पुत्र प्रभजोत सिंह मूल निवासी कुंडेसरा थाना टांडा जिला रामपुर हाल निवासी गणपति अपार्टमेंट अलीगंज रोड काशीपुर बताये ।
पकड़े गए दोनों युवक संपन्न किसान परिवारों से ताल्लुक रखते हैं वहीं जिस कार से चोरी करने आये थे वह भी काफी कीमती बताई जाती है।