काशीपुर । राशन के लिए अपने कार्यालय में लगी भीड़ को विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा कांग्रेस की साजिश बताने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विशेष आमंत्रित सदस्य मुक्ता सिंह ने विधायक पर बड़ा हमला बोला है।
यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में मुक्ता सिंह ने कहा कि सैकड़ों महिलायें भीषण गर्मी में धूप में तपती हुई राशन का इंतजार करती रहीं थीं और विधायक चीमा उनकी परेशानी को दरकिनार कर इन महिलाओं के इकट्ठा होने को कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या विधायक को यह पता नहीं कि जो पर्चियां थी वह भाजपा पार्षद द्वारा दी गई थी। ऐसे में उनको राशन मुहैया कराने के बजाय उनका उपहास उड़ाया गया।
श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुखिया काशीपुर को कस्बे की संज्ञा देकर यहाँ के लोगों का उपहास उड़ाते है तो दूसरी तरफ विधायक। उन्होंने कहा कि विधायक को राय दी कि गरीब पर राजनीति करने के बजाय उनकी पीड़ा को दूर करें।
मुक्ता सिंह ने प्रशासन से भी उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है जिनकी वजह से कोरोना महामारी के दौरान लापरवाही बरतते हुये इतने लोगों की भीड़ लगी।