काशीपुर । सफाई कर्मियों से मारपीट को लेकर भड़के लोगों ने आईटीआई थाने का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले में तहरीर भी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह वार्ड नं 4 में सफाई नायक जगबीर सिंह वार्ड की सफाई कार्य अपनी टीम के साथ करवा रहे थे। आरोप है कि वार्ड के एक व्यक्ति बलकार सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल संख्या यू के 06 वाई 9633 से जगबीर सिंह की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। विरोध करने पर बलकार सिंह तथा की कुछ अन्य लोगों ने जगबीर सिंह को गालियाँ देते हुये मारपीट कर दी। तहरीर में आरोपी पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप लगाया गया है। इस घटना से सफाई कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया। पीड़ित पक्ष ने आईटीआई थाने पहुंच कर घेराव करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
जगबीर सिंह ने इस आशय की तहरीर भी आईटीआई थाने में दी है।
उधर वार्ड पार्षद अनिल कुमार ने भी सफाई कर्मियों से मारपीट करने पर आक्रोश जताया है और उनके समर्थन में आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष आईटीआई थाने में मौजूद थे।